अखिलेश को जान से मारने वाले के खिलाफ दर्ज किया जाए केस
Moradabad News - सोमवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल एसपी ग्रामीण से मिला और एसएसपी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई की मांग...

सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी की अनुपस्थिति में एसपी ग्रामीण से मिला, उन्हें एसएसपी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले अमरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी लखीमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर सपा के राष्ट्रीय को जान से मारने की धमकी दी है। इस प्रकरण में एसपी ग्रामीण ने थाना साइबर क्राइम को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में फिरासत हुसैन गामा के साथ धर्मेंद्र यादव, अमित यादव, सुरेंद्र यादव, लुकमान खां व मोहम्मद मुस्लिम उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।