पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में सपा ने किया कैंडल मार्च
Moradabad News - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत के खिलाफ सपा ने विधायक नवाब जान के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में हिंदू संगठनों और अन्य राजनीतिक दलों ने भी भाग लिया। सभी ने...

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में 28 लोगों की जान लेने की कायराना हरकत के विरोध में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सपा ने विधायक नवाब जान के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के अतिरिक्त सभी सियासी दलों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की शाम ठाकुरद्वारा तहसील मुख्यालय के निकट सपा विधायक नवाब जान खान के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्तियों के साथ विधायक नवाब जान खान, मूसा खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष लियाकत अंसारी, सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे इरफान अंसारी, सपा जिला सचिव राकेश दानव, तहसील अध्यक्ष नवीन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख एजाज अंसारी, एडवोकेट नदीम सिद्दीकी आदि सपा समर्थक मौजूद रहे। पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।