राज्य सभा सांसद रामजी लाल की सुरक्षा बढ़ाई जाए
Moradabad News - शनिवार को सपा बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी ने कलक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की...

शनिवार को सपा बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी द्वारा कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद के घर तोड़फोड़ करने वाले करणी सेना के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो सपा बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इस दौरान मनीष जाटव, फिरासत हुसैन गामा, वेद प्रकाश सैनी, असलम चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, दिव्यांशु सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।