हैकाथॉन में प्रतिभाग करेंगी टीएमयू की 18 टीमें
मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विवि के छात्रों और प्रोफेसरों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 18 टीमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में भाग लेंगी, और विजेताओं को शिक्षा...
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर विवि के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी के मेधावी छात्रों और प्रोफेसरों ने इन्नोवेटिव आइडियाज के लिए फिर से कमर कस ली है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 के ग्रांड फिनाले में इन्नोवेटिव आइडियाज देने वाले विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। टीएमयू से प्रथम चरण में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लिए कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। तीन दर्जन मेंटर्स की लीडरशिप में टीएमयू के 108 छात्र-छात्राएं सात सितंबर को प्रेजेंटेशन देंगे। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने बताया स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रतियोगिता क्रिएशन और इन्नोवेशन की संस्कृति का उत्कृष्ट संगम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।