राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नारा लेखन

सुखदेई स्मारक डिग्री कॉलेज रतूपुरा बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन गांव में स्वयंसेवक सेविकाओं ने नारा लेखन का कार्य किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 3 March 2021 07:00 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद

सुखदेई स्मारक डिग्री कॉलेज रतूपुरा बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन गांव में स्वयंसेवक सेविकाओं ने नारा लेखन का कार्य किया।

स्वयंसेवक सेविकाओं ने शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख सरस्वती वंदना गाकर किया। प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रितु चौहान ने मां सरस्वती वंदना की विशेषताओं के बारे में समझाया। कार्यक्रम के अगले चरण में डॉ. राजपाल सिंह ने गांव में देखे जाने वाली समस्या के बारे में स्वयं सेवक और सेविकाओं से चर्चा की। प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने ग्राम कमालपुरी खालसा में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने नारा लेखन के महत्व के बारे में समझाया। स्वयंसेवक सेविकाओं ने ग्राम कमालपुरी खालसा, बैजनाथपुर में दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया। कार्यक्रम में मनाली, प्रगति, शबनम, विवेक, प्राची यादव, प्रियंका, ज्योति पाल, शगुन, कोमल, मोहिनी, नीलम, कुसुम और मोहम्मद आसिफ आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें