Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShri Durga Temple Hosts Five-Day Shiva Katha with Acharya Satya Devanand

पंचदिवसीय शिव कथा में उमड़ा भी भगतों का सैलाब

Moradabad News - 17 जनवरी को बुध बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर में पंचदिवसीय शिव कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का तृतीय दिन भक्तों के जयकारों से भरा रहा। आचार्य श्री सत्यदेवानंद की वाणी में सुनाई जा रही शिव कथा भक्तों के मन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 19 Jan 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on

बुध बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर में कथा व्यास गौवत्स आचार्य श्री सत्यदेवानंद के श्रीमुख से पंचदिवसीय शिव कथा का शुभारंभ 17 जनवरी को भगतों के आनंद उत्साह से हुआ। रविवार 19 जनवरी को तृतीय दिन कथा भव्य जयकारों से प्रारंभ हुई। गौवत्स आचार्य श्री सत्यदेवानंद के श्रीमुख से सुनाई जा रही, शिव कथा भक्तों के मन को अध्यात्म से जोड़ रही है।

श्री शिव महापुराण में वर्णित महादेव के विषय में आचार्य के श्रीमुख से कथा में एक अलग ही रस की अनुभूति हो रही है। भक्तों ने खूब हर्षोल्लास और भक्ति से कथा में आनंद लिया। कथा के मुख्य यजमान अश्विनी अग्रवाल व अमित अग्रवाल,रुचि अग्रवाल,कुमार विभु , कुमार विशु रहे। जिन्होंने पूजा अर्चन करके कथा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अजय सिंह राजपूत,जसवीर सिंह, सुनीता सिंह, माधव, विपिन सरन अग्रवाल,चारू अग्रवाल,सुभाष चंद्र ढल, खैराती लाल मल्होत्रा, तिलक राज कत्याल,पंडित परम राज जोशी , पंडित लक्ष्मी राज जोशी, डॉ़ नीरज जोशी,आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें