Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादShreemad Bhagwat Katha in Moradabad Highlights the Rarity of Human Life
श्रीमद्भागवत कथा को सातवें दिन विश्राम दिया
मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित केसरी कुंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन का विश्राम हुआ। कथा व्यास धीरशांत दास ने मानव जीवन की दुर्लभता पर प्रकाश डाला और बताया कि इस शरीर से हम परमात्मा...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 05:55 PM
Share
मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित केसरी कुंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को शनिवार को सातवें दिन विश्राम दिया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा मनुष्य शरीर मिलना अत्यंत दुर्लभ है। मगर जिसे मिल गया, उसे इसकी दुर्लभता का अहसास नहीं है। उन्होंने कहा यह शरीर अनित्य है, इसमें सुख नहीं हैं। मगर हम इस शरीर से परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं। उस महान आनंद का अनुभव कर सकते हैं। व्यवस्था में हरीश चंद्र अग्रवाल, राम चंद्र, बीना अग्रवाल, अनुज, मनुज, शोभिका, सौरभ, प्रियंका, सुनीता अग्रवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।