कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध मुरादाबाद में बनेगी लघु हिन्दी फिल्म
नीतू आर्ट्स की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध लघु हिन्दी फिल्म का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिव मिगलानी ने बताया कि समाज...
नीतू आर्ट्स की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध लघु हिन्दी फिल्म का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिव मिगलानी ने बताया कि समाज में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि महानगर के कलाकारों द्वारा ही फिल्म में अभिनय कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी संस्था की ओर से आत्म हत्या के विरुद्ध लघु हिन्दी फिल्म का निर्माण किया जा चुका है। जिसे जनता ने काफी सराहा है। उन्होंने बताया राकेश जैसवाल के निर्देशन में बनने वाली लघु हिन्दी फिल्म नन्ही परी समाज को सार्थक संदेश देगी। इस मौके पर निदेशक राकेश जैसवाल, सह निर्माता धर्मेंद्र अग्रवाल, बबलू राही आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।