Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShocking Viral Video Young Man Hangs on Car Hood for 1 Kilometer in Uttar Pradesh

विवाद के बाद कई किलोमीटर कार के बोनट पर लटका रहा युवक

Moradabad News - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार कार के बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक लटका रहा। चालक ने कार को रोकने के बजाय तेज गति से दौड़ाया। जब कार रुकी, तो दोनों के बीच विवाद और मारपीट हुई। यूपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 15 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हैरान करने वाला है। विवाद के बाद तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक करीब एक किलोमीटर तक लटका रहा। चालक रोकने के बजाय कार को तेज गति से दौड़ाता रहा। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर कार रुकी तो बोनट पर लटके युवक और कार चालक के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। एक्स पर ट्वीट के बाद यूपी पुलिस ने मझोला पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मझोला पुलिस ने मामला कटघर का बताकर पल्ला झाड़ लिया। जब इस संदर्भ में कटघर पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार ने पहले युवक को टक्कर मारी। जब युवक उसके बोनट पर गिर गया तो कार को सड़क पर पूरी रफ्तार के साथ दौड़ाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो मझोला थाना क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय के पास का बताया जा रहा है। जहां मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर पहले तो कार सवार ने उसको टक्कर मार दी, फिर करीब एक किलोमीटर तक कार को दौड़ाता रहा। सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक किसी तरह अपनी जान बचाए बोनट पर ही टिका है और चालक कार को फिर भी दौड़ाता रहा। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर कार को चालक ने रोका। जिसके बाद सड़क पर ही खूब हंगामा हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस रफ्तार के साथ चालक कार को दौड़ा रहा है उसमें बोनट पर टिका युवक जरा भी चूकता तो उसकी जान भी जा सकती थी। युवक की सूझबूझ से उसकी जान बची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें