सभी नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन को मिलेगी बंपर जीत : शिवपाल
Moradabad News - गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव बिलारी पहुंचे। उन्होंने हरिमंगल महाविद्यालय में पूजा में भाग लिया और कहा कि सभी नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने भाजपा से...
गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बिलारी पहुंचे। यहां वे हरिमंगल महाविद्यालय के प्रबंधक सोनू यादव के गृह प्रवेश के अवसर पर हुई पूजा में भाग लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया। व्यापारी, किसान, दलितों का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहराइच की घटना दुखद है। इससे पूर्व जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और बिलारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश यादव ने स्वागत किया। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम ने चांदी का मुकुट पहनाया। प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव यादव, जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, कपिल राज यादव, चिराग अग्रवाल, तुंगीश यादव, साहू सुनील सहाय, कपिल राज यादव,रामबाबू यादव, गौरव रावत, फैसल इरफान, महावीर यादव, संजीव यादव, अमरेंद्र प्रधान, राजेंद्र यादव, चंद्रभान यादव, जीतपाल यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।