गांवों में शस्त्र प्रशिक्षण शिविर लगाएगी शिवसेना
Moradabad News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनाव के बीच, शिवसेना गांव-गांव में शस्त्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। युवा नागरिकों को शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने इस...

भारत व पाकिस्तान के बीच जंग के हालात व ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत शिवसेना गांव-गांव में शस्त्र प्रशिक्षण शिविर लगाकर युवाओं को शस्त्र चलाने में प्रशिक्षित करेगी। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की ओर से सोमवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में यह ऐलान किया गया। शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक संचालित करके हमारे वीर जवानों ने देश का मस्तक ऊंचा किया है। शिवसेना प्रत्येक गांव में तिरंगा यात्राएं निकालने के साथ ही शस्त्र प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। वीरेंद्र अरोड़ा के साथ ही विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, कमल सिंह राव, महेश कुमार, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, राजा कश्यप, विक्की कश्यप, महेश सिंह, प्रेम कश्यप, बृजलाल, राजू प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।