बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार : सैनी
मुरादाबाद में शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ठाकरे का योगदान हिंदुत्व के लिए महत्वपूर्ण है। पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया...
मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि प्रखर हिंदुत्व की बात को डंके की चोट पर कहने वाले बाला साहेब ठाकरे को को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना प्रत्येक शिवसैनिक सहित सभी भारतीय के लिए गौरव का पल होगा। शिवसेना मांग करती है कि बाला साहेब ठाकरे के योगदान को देखते हुए सरकार जल्द ही इस मांग को पूरा करे।
रामंगगा विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया था। मुरादाबाद में जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में महानगर सहित कुंदरकी, बिलारी, ठाकुरद्वारा, कांठ आदि क्षेत्रों में श्रद्धाजंलि सभाओं का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कांठ रोड का नामकरण शिवसेना संस्थापक के नाम पर बाला साहेब ठाकरे मार्ग किए जाने की मांग शिवसैनिकों ने की।
इस दौरान प्रदेश सचिव बाबा कुशल सिंह, शिवओम कुमार, मनोज कुमार, पुष्पा सिरोही, विनोद सिरोही, राकेश प्रजापति, मो.कासिम, कपिल देव, ठाकुर दास सैनी, नरेंद्र कुमार, पंकज प्रजापति, बबलू कुमार, समरपाल, राजेंद्र कश्यप, तिलक सैनी, मंगलेश सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, राजेश सैनी, रिंकू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।