हाईवे पर सात घंटे जाम, एएसपी भी ढाई घंटे फंसे रहे
ठाकुरद्वारा में शनि बाजार के अतिक्रमण से शरीफ नगर-सुरजन नगर हाईवे पर शनिवार को करीब सात घंटे तक जाम लगा रहा। एएसपी अमरेंद्र सिंह भी जाम में फंसे रहे। ई-रिक्शा और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर खतरा...
ठाकुरद्वारा। शनि बाजार के अतिक्रमण से शनिवार को भी शरीफ नगर-सुरजन नगर हाईवे जाम की चपेट में रहा। करीब सात घंटे तक वाहन रेंगकर चले। एएसपी अमरेंद्र सिंह भी ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को शीघ्र बैठक बुलाकर बाजार शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। एसडीएम ने भी सोमवार को तहसील सभागार में शनिबाजार को लेकर बैठक बुलाई है। शनि बाजार शरीफ नगर-सुरजन नगर हाईवे की दोनों पटरी पर लगता है। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड से मदीना ज्वेलर्स कदीर तिराहा होकर चलचित्र ढाल चौराहा होते हुए कमालपुरी चौराहा तक सड़क की दोनों पटरियों पर फड़ व्यापारी कब्जा कर सामान की खरीद फरोख्त करते हैं। शनिवार को भी सर्दी के कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी तो बाजार में जाम लग गया। सुबह करीब दस से शाम करीब पांच बजे तक जाम लगा रहने से यहां वाहन रेंगते रहे। तिकोनिया बस स्टैंड से जसपुर तिराहा तक पूरा हाईवे जाम की चपेट में रहा।
एएसपी अमरेंद्र सिंह भी जाम में फंस गए। उनकी गाड़ी लगातार ढाई घंटे तक जाम में फंसी रही। एएसपी ने कोतवाली पुलिस से शनि बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद शीघ्र बैठक बुलाकर प्रभावी रूप से बाजार शिफ्ट करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उधर, एसडीएम ने भी सोमवार को तहसील सभागार में शनिबाजार को लेकर बैठक बुलाई गई है।
लोगों को रहती हादसा का अंदेशा
ठाकुरद्वारा। शनि बाजार से लगातार डंपर और अन्य भारी वाहन गुजरते रहते हैं, जिससे सड़क पर चलते पैदल ग्राहक और ई-रिक्शा सवार खतरे में रहते हैं। सड़क पर महिलाएं और बच्चे बहुत बड़ी संख्या में रहते हैं क्योंकि सड़क की दोनों पटरियों पर फड़ व्यापारियों और ठेला दुकानदारों का कब्जा रहता है।
ई-रिक्शा चालक बनते हैं जाम का बड़ा कारण
ठाकुरद्वारा। ई-रिक्शा चालक दाएं बाएं से जाम में घुस जाते हैं और जाम की स्थिति गंभीर बना देते हैं। इससे जहां रिक्शा में बैठे यात्री खतरे में आ जाते हैं।
एक ही रोड पर है ट्रैफिक का लोड
ठाकुरद्वारा। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की वजह से उत्तराखंड से आने वाले पर्यटकों के वाहन कमलापुरी-ढकिया और रतुपुरा-करनपुर मार्ग से गुजरते हैं। इन दोनों मार्ग पर जाने के लिए तिकोनिया बस स्टैंड से घूमकर शरीफ नगर-सुरजन नगर रोड होकर ही जाना पड़ता है जिससे तिकोनिया बस स्टैंड से कमालपुरी चौराहा और रतुपुरा चौराहा तक ट्रैफिक का लोड बहुत ही ज्यादा रहता है।
सोमवार (25 नवंबर) को व्यापारियों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक तहसील सभागार में आहूत की गई है। शनि बाजार को शिफ्ट करने के बारे में निश्चित रूप से निर्णय लिया जाएगा।
प्रीति सिंह, एसडीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।