शनि अमावस्या पर हुए अनुष्ठान, काली चीजों का दान
Moradabad News - मुरादाबाद में मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर अनुष्ठान किए गए। इस दिन काली वस्तु, तेल का दान किया गया और खिचड़ी का भंडारा आयोजित हुआ। लोगों ने शनिदेव की आराधना की और हवन भी किए। यह साल की आखिरी...
मुरादाबाद। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर अनुष्ठान किए गए। यह साल की आखिरी शनि अमवास्या भी थी। इसलिए लोगों से सुबह से ही काली वस्तु, तेल दान किया। खिचड़ी के भंडारे भी किये गए। लाइनपार कैल्टन स्कूल के पास स्थित श्री हरि ज्योतिष संस्थान के ज्योतिर्विद पं.सुरेंद्र शर्मा ने बताया शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रही। इसके बाद अमावस्या आरंभ हो गई। सायं अमावस्या होने और शनि पूजन सायं को ही होने के कारण लोगों ने शनिदेव की आराधना की। उड़द, काले कपड़े, छतरी और सरसों के तेल का दान किया। शनि शिला पर भी तेल चढ़ाया। दिन में हवन और शनि की साढ़े साती अथवा ढैय्या(ढ़ाई वर्ष)के प्रभाव को कम अथवा खत्म करने के लिए अनुष्ठान कराए गए। मंडी चौक, बर्तन बाजार, लाल बाग काली माता मंदिर, बंगला गांव आदि सहित कई क्षेत्रों में उड़द की दाल की खिचड़ी के भंडारे किये गए। हालांकि उदयातिथि के हिसाब से अमावस्या रविवार को रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।