Severe Storm Causes Power Outage in Kanth Residents Face Hardships बीती रात के आंधी तूफान से फिर से ठप रही विद्युत आपूर्ति, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSevere Storm Causes Power Outage in Kanth Residents Face Hardships

बीती रात के आंधी तूफान से फिर से ठप रही विद्युत आपूर्ति

Moradabad News - कांठ। रविवार की रात आंधी-बारिश से बिजली ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 5 May 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
बीती रात के आंधी तूफान से फिर से ठप रही विद्युत आपूर्ति

रविवार की रात आंधी-बारिश से बिजली ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर कांठ बिजली घर में अगवानपुर बिजली घर से विद्युत आपूर्ति होती है। 11000 लाइन जंगल में होकर यहां बिजली घर तक पहुंच रही है। रविवार की रात लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी तूफान ने पिछले दिनों शुक्रवार की रात को आए आंधी तूफान की याद ताजा कर दी और लोग भयभीत हो गए हालांकि इस बार नागरिकों ने तो इसे झेल लिया लेकिन विद्युत विभाग पहले से जर्जर लाइन इस आंधी तूफान को नहीं झेल पाई डेढ़ दिन तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही, आज दिल शाम विद्युत आपूर्ति की जा सखी।

पिछले दिनों कई विद्युत टीम लगाये जाने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति सुचारु होने में नगर में तीन दिन से अधिक का समय और देहात क्षेत्र के लोगों को तो एक सप्ताह से अधिक समय बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई थी। अभी भी दर्जनों झुके खम्भों में ही बिजली की सप्लाई दी जा रही है। एसडीओ सचिन रस्तोगी ने बताया कि जंगल में होकर आ रही बिजली लाइन के पेड़ गिरने से बिजली ठप्प हो गई थी, व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए टीम को लगा दिया गया था। बता दें कि बिजली ठप्प होने से नागरिक पानी से भी तरस गये। लघु-उद्योग पर भी बिजली का काफी प्रभाव हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।