Severe Storm Causes Extensive Damage in Kanth Homes Livestock and Solar Panels Affected कांठ में आंधी-बारिश हुआ भारी नुकसान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSevere Storm Causes Extensive Damage in Kanth Homes Livestock and Solar Panels Affected

कांठ में आंधी-बारिश हुआ भारी नुकसान

Moradabad News - कांठ में शुक्रवार रात आई आंधी-बारिश ने ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुँचाया। कई झोपड़ियाँ उड़ गईं, सोलर पैनल और पशु मारे गए। नगर पंचायत ने जनरेटर से पानी की आपूर्ति की और क्षतिग्रस्त पेड़ों की सफाई कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 20 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
कांठ में आंधी-बारिश हुआ भारी नुकसान

कांठ। शुक्रवार रात का आई आंधी-बारिश ने ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ। राजीपुर, दरियापुर, गोपालपुर, बहादुरपुर, महदूद नवादा, खलीलपुर, रुस्तमपुर नगर में न जाने कितने गरीब व्यक्तियों की झोपड़ियां आसमान में उड़ गई। सोलर पैनल उखड़ गए। जो लोग पन्नी डालकर गुजर बसर कर रहे थे उनकी पन्नियां भी उड़ गई। ग्राम रुस्तमपुर में विपिन शर्मा का पशु पेड़ गिरने से मर गया। मुर्गी पालन का काम करने वाले नवादड़ी निवासी का सोलर पैनल टीन शेड सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ जबकि रानू की पेड़ गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली की लाइन जो खंबों पर थी वह जमीन छू गई। जानकारी के अनुसार लगभग दो से तीन दिन बिजली पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त होने में लग जाएंगे।

फोटो कांठ 4

नगर पंचायत कांठ ने जनरेटर चलवा कर की पानी की आपूर्ति

नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम के अनुसार उखड़े पड़े पेड़ों को दुरुस्त करने के लिए नगर पंचायत की टीम ने उनके निर्देश पर व्यवस्था दुरुस्त कराई जबकि पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर चलवा कर लोगों को आपूर्ति कराई इसके अलावा नालों में सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी प्रियंका ने नगर पंचायत की टीम और सफाईकर्मियों को आंधी बारिश के कारण जहां-जहां व्यवस्था खराब हुई है वहां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष उमरी कला रात भर करते रहे लोगों की सहायता

नगर पंचायत उमरी कलां में नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी उस्मान अली ने व्यवस्था का जायजा लिया और रात में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में पूरी सहायता की। इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्वेतांक सारस्वत, उनके पुत्र मोहम्मद आजम भी अपनी टीम के साथ लोगों की सहायता के लिए मौजूद रहे।

आठ मकान क्षतिग्रस्त: तहसील क्षेत्र में लगभग 8 आवासीय मकान के क्षतिग्रस्त होने का आंकड़ा सामने आया है जबकि कुल मिलाकर लगभग 62 मकान में छोटी-मोटी अन्य तरह के नुकसान बताये जा रहे हैं हल्का लेखपाल डिंपल पाल के अनुसार लगभग आठ मकान आवासीय क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके अलावा कुछ किसानों को पशुधन की हानि भी हुई है इसकी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।