बर्फीली हवा संग कोहरे ने ढाया ठंड का सितम
Moradabad News - मकर संक्रांति पर ठंड ने तीखे तेवर दिखाए। पिछले तीन दिनों से सुबह और रात में ठंड बढ़ी, लेकिन मंगलवार को दिन में भी कंपकंपी रही। पिछले हफ्ते बारिश के बाद, सोमवार को धूप खिली, लेकिन मंगलवार को घने कोहरे...
मकर संक्रांति पर ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर लिए। पिछले तीन दिनों से ठंड का सितम सुबह और रात के समय ही ज्यादा रहा, लेकिन मंगलवार को दिन के समय भी कंपकंपी छूटते रहने के हालात बन गए। पिछले हफ्ते के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हुई और उसके बाद कभी बादलों की आवाजाही और कभी साफ आसमान के साथ रात और सुबह के समय अच्छी ठंड पड़ने का परिदृश्य सामने आया। मकर संक्रांति से ठीक पहले सोमवार को साफ नीले आसमान के साथ चमकदार धूप खिली तो दिन काफी गुनगुना हो उठा, जिसे देखकर शहरवासियों ने मकर संक्रांति पर खूब चमकीली धूप खिलने की उम्मीद बांधी, मगर मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन की सुबह घने कोहरे में डूबी रही। मध्यान्ह तक कोहरे की सफेद चादर छाई रही। दोपहर के समय कोहरा थोड़ा छंटा तो हल्की सी धूप चमकी, मगर थोड़ी ही देर में कोहरे के घने बादलों ने फिर सूर्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। रात का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।