Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSevere Cold and Fog Hit Moradabad Weather Changes Ahead

घने कोहरे में बर्फीली हवा ने छुड़ाई कंपकंपी, बढ़ी गलन

Moradabad News - मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा फिर से लौट आया है। शनिवार को सर्द हवा के झोंकों ने लोगों को कंपा दिया। शुक्रवार की धूप से राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम में फिर बदलाव आ रहा है। अगले तीन दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 18 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। कड़ाके की ठंड के मौजूदा दौर में चौबीस घंटे पहले मिली चमकदार धूप की राहत एक बार फिर कोहरे के कहर और बर्फीली हवा की आफत में बदल गई। शनिवार को घना कोहरा छाने के साथ ही जबरदस्त सर्द हवा के झोंकों ने हाथ पैर सुन्न होने के हालात पैदा कर दिए। दोपहर को चमकी मद्धम धूप पर भी बर्फीली हवा अपना कब्जा जमाती महसूस हुई। शनिवार को मौसम का मिजाज शुक्रवार की तुलना में काफी बदल गया। शुक्रवार को सुबह से चमकीली धूप निकलने के चलते शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से काफी राहत महसूस हुई थी। हालांकि, देर शाम से चली सर्द पछुआ हवा ने लोगों को बुरी तरह कंपाया और जल्दी से जल्दी घर में दुबकने को मजबूर कर दिया। शुक्रवार रात भर सर्द हवा का पहरा जमा और शनिवार तड़के तक ये बर्फीली हवा अपने साथ कोहरे की सफेद चादर ओढ़ ले आई। जिसके चलते शनिवार की सुबह घने कोहरे में डूबी रही। पूर्वान्ह तक जमीन से आसमान तक कोहरे की सफेदी का मंजर छाया रहा।

आसमान पर छाए कोहरे के घने बादल मध्याह्न के बाद छंटे तो मद्धम धूप चमकी, लेकिन, साथ में चल रही बर्फीली पछुआ ने कोई खास राहत नहीं मिलने का एहसास कराया। अलबत्ता, धूप चमकने पर कई लोग बाहर निकले और सर्द हवा के चुभते झोंकों के बावजूद धूप में कुछ वक्त बिताया।

शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।

तीन दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

मुरादाबाद। सर्दी के मौजूदा सीजन में जल्द ही तीसरा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है। जिसका असर तीन दिन के बाद दिखाई देना शुरू हो सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में 22 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक होगी। जिसके असर से 22 और 23 जनवरी को आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की से मद्धम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से ठीक पहले रात के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी, हालांकि, अगले अड़तालीस घंटों में रात का न्यूनतम तापमान तेजी से गिरने के आसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें