Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSeven Accused in Love Marriage Related Violence in Faridpur Police Register Case

रजिंशन मारपीट, सात के खिलाफ केस

Moradabad News - फरीदपुर में प्रेम विवाह के चलते रंजिश के कारण सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित राहीससुद्दीन ने बताया कि उसकी भतीजी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। नाराज छुन्नू और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 5 Dec 2024 07:40 PM
share Share
Follow Us on

मैनाठेर। थाना क्षेत्र के फरीदपुर में रजिंशन मारपीट में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी राहीससुद्दीन ने उर्फ लल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की छुन्नू की बेटी से पीड़ित के भतीजे ताबिल से प्रेम विवाह हुआ था। युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। तब से छुन्नू का परिवार नाराज था। दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है। बुधवार की शाम को रंजिशन छुन्नू और उसके परिवार के लोग घर में घुस आए और हाथ में लाठी डंडे लेकर घर में बैठी महिलाओं और अन्य लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इसमें तीन महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायल थाने पहुंच गए। वहीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें