2 व 7 नवंबर को चलेगी हावड़ा-जम्मू फेस्टविल
Moradabad News - 2 व 7 नवंबर को हावड़ा-जम्मू फेस्टविल2 व 7 नवंबर को हावड़ा-जम्मू फेस्टविल2 व 7 नवंबर को हावड़ा-जम्मू फेस्टविल2 व 7 नवंबर को हावड़ा-जम्मू फेस्टविल2 व 7
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 Oct 2024 09:08 PM
यात्रियों की सुविधा के लिए चलने वाली हावड़ा-जम्मूतवी फेस्टविल ट्रेन के संचालन व समय में बदलाव हुआ है। स्पेशल - 04607 ट्रेन अब दो व सात नवंबर का चलेगी। पहले इसे एक व छह नवंबर को चलाए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया था। रेलवे के अनुसार अब संचालन के दिन व समय में बदलाव हुआ है। ट्रेन 2 व 7 नवंबर को हावड़ा से रात 12.10 बजे चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।