एसबीआई पेंशनर्स के लिए आयोजित हुआ कैंप
Moradabad News - एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय ने एसबीआई हेल्थ असिस्ट पॉलिसी की जानकारी के लिए एसबीआई पेंशनर्स के लिए एक कैंप का आयोजन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने पॉलिसी के लाभों को विस्तार से बताया। इस...
एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय ने एसबीआई हेल्थ असिस्ट पॉलिसी की जानकारी के लिए एसबीआई पेंशनर्स के लिए कैंप का आयोजन किया। पॉलिसी के संदर्भ में क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने विस्तार से बताया एवं पॉलिसी बी के पेंशनर्स को लाभ बताए। इस कैंप में एसबीआई पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीएन टंडन एवं जिला सचिव गजराम सिंह, एनएन टंडन ने भी पॉलिसी को लेकर चर्चा की। मुख्य प्रबंधक मधु सिंह ने सभी पेंशनर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अजय वर्मा,महमूद हुसैन कुरैशी, कमल कपूर, धर्म सिंह, संदीप गुप्ता, रवि सक्सेना, वीके मेहरोत्रा, वीपी सक्सेना, अनिल भारतीय, कुलदीप कुमार, सुरेश चंद्र, रामवीर सिंह, राजीव सिंहल, राकेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, मानस कुमार आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।