सरयू यमुना एक्सप्रेस 24 घंटे लेट

उत्तर रेलवे में ट्रेनों को समयबद्ध करने के दावे हवा हवाई है। कुछ दिनों से मंडल में ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों में आक्रोश है।आलम यह है कि ट्रेनें दो- दो दिन लेट...

हिन्दुस्तान टीम मुरादाबादThu, 26 Oct 2017 09:07 PM
share Share

उत्तर रेलवे में ट्रेनों को समयबद्ध करने के दावे हवा हवाई है। कुछ दिनों से मंडल में ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों में आक्रोश है।

आलम यह है कि ट्रेनें दो- दो दिन लेट पहुंच रही हैं। आटोमेटिक सिग्नल से ट्रेनों के चलाने का प्रयास भी ट्रेनों को समय के साथ चला नहीं पा रहा है। इस सीजन में ट्रेनों के इस कदर लेट होने से यात्री गुस्से में हैं।

विलंब से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें पहुंचने का समय

-------------------------------------------

सरयू-यमुना एक्सप्रेस 24 घंटे 0:20 बजे

न्यू जलपाईगुड़ी 21 घंटे 18:15 बजे

हिमगिरी एक्सप्रेस 19 घंटे 10:00 बजे

शहीद एक्सप्रेस 18 घंटे 10:30 बजे

लिंक एक्सप्रेस 07 घंटे 02:45 बजे

लोहित एकसप्रेस 05 घंटे 16:15 बजे

नौचंदी एक्सप्रेस 09 घंटे 23:25 बजे

पंजाब मेल 11 घंटे 04:35 बजे

आलाहजरत 07 घंटे 18:35 बजे

पंजाब डुप्लीकेट 05 घंटे 04:10 बजे

स्पेशल ट्रेनों के यात्री सबसे अधिक परेशान

मुरादाबाद। दिल्ली और पंजाब की ओर से बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करके रेलवे खुद की पीठ थपथपा रहा है। लेकिन स्पेशल ट्रेनों के यात्री रेलवे की इन सेवाओं को लेकर सबसे अधिक परेशान हैं।

मुरादाबाद रूट से 19 ऐसी ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है। सूत्रों का कहना है कि ब्लाक और अन्य कारणों के मद्देनजर ऐसी हर ट्रेन को पाथ मिलने की दशा में चलाया ता रहा है।

रेलवे यात्री सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य शैलेष पाठक का कहना है कि रेलवे को अपनी इस तरह की आदत से बाज आना होगा। त्योहार और पूजा स्पेशल ट्रेनों के समयबद्ध संचालन को लेकर रेलवे पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें