Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSapa MLA Nawab Jaan Advocates for Industrial Development in Thakurdwara

ठाकुरद्वारा में भी लगाई जाएं औद्योगिक इकाइयां: नवाब जान

Moradabad News - सपा विधायक नवाब जान ने उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग में ठाकुरद्वारा में औद्योगिक संस्थान लगाने की मांग की। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 4 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
ठाकुरद्वारा में भी लगाई जाएं औद्योगिक इकाइयां: नवाब जान

सपा विधायक नवाब जान ने प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग एवं विकास समिति की मीटिंग में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की तर्ज पर ठाकुरद्वारा में औद्योगिक संस्थान लगवाने की मांग उठाई। लखनऊ में उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी की अध्यक्षता में हुई उद्योग एवं विकास समिति की मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें बतौर उद्योग समिति सदस्य ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान शामिल रहे। उन्होंने उद्योग मंत्री व प्रमुख सचिव औद्यौगिक विकास आलोक कुमार के समक्ष ठाकुरद्वारा विधानसभा में औद्योगिक फैक्ट्रियां लगाने की मांग की। जिससे क्षेत्र व ज़िले के आस पास के लोगों को बेरोज़गारी का सामना न करना पड़े और उन्हें स्थानीय स्तर पर भी आसानी से रोज़गार मिलता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें