जनता दरबार में विधायक ने सुनीं समस्याएं
Moradabad News - लखनऊ से लौटने के बाद सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के नागरिकों की समस्याएं सुनीं। सहसपुर के लोगों ने नगर पंचायत बनाने की मांग की और विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इस...
लखनऊ से लौटने के बाद रविवार को नगर के डाक बंगले के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान क्षेत्र के नगर बिलारी, सहसपुर, थांवला, मुड़िया भीकम आदि स्थानों से आए लोगों ने अपनी अपनी जनसमस्याएं सामने रखीं। इस दौरान सहसपुर के लोगों ने विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान की ओर से विधानसभा में सत्र के दौरान सहसपुर को नगर पंचायत बनाने का मुद्दा उठाने पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सहसपुर के लोगों ने विधायक हाजी मो. फहीम इरफान से मांग की कि शीघ्र सहसपुर को नगर पंचायत बनाया जाए जिससे कि सहसपुर का सर्वांगीण विकास हो सके। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान के द्वारा पहले भी सहसपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई गई थी और उन्होंने भी विधानसभा में कई बार सहसपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग उठाई गई थी, जब तक सहसपुर को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक मांग दोहराई जाएगी। इस अवसर पर शाकिर मलिक, मोबिन मिस्त्री, अब्दुल हसन, वारिश अंसारी, दानिश अली, मोहम्मद इरफान, मुशर्रफ इदरीसी, रोहन सामाजिक, मुजीब प्रधान, फिरोज आलम समाजसेवी, अकरम सैफी, शाकिर, दूल्हा जान, इकरार, जाकिर, इरशाद, तय्यब, अब्दुल वारिस, असलम मलिक, तस्लीम, मुखिया पूर्व प्रधान, अनीस कुरैशी, नफीस आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।