शरीफ नगर में निकाली गई भगवान श्री रामचंद्र की बारात
पांच दिनों से शरीफ नगर के प्राचीन शिव मंदिर में रामचरितमानस पर आधारित भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन का संजीव नाट्य रूपांतरण किया गया। धनुष यज्ञ की लीला में श्री राम ने सीता माता को जीत लिया। बारात का...
पांच दिनों से शरीफ नगर के प्राचीन शिव मंदिर में रामचरितमानस पर आधारित भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन का संजीव नाट्य रूपांतरण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शनिवार एवं रविवार की मध्य रात्रि को धनुष यज्ञ की लीला का मंचन हुआ जिसमें भगवान श्री रामचंद्र ने धनुष का खंडन कर स्वयंवर में सीता माता को जीत लिया। इसके उपरांत परशुराम एवं लक्ष्मण संवाद हुआ। रविवार को भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात का आयोजन किया गया तथा इसमें कलाकारों द्वारा अनेक झांकियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। बारात का शुभारंभ प्राचीन शिव मंदिर से हुआ तथा उसके उपरांत यह बारात मुख्य मार्ग से निकलते हुए भायपुर मोङ पर पहुंची। इसके उपरांत यह बारात हनुमान मंदिर से होते हुए माता चामुंडा देवी के मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। यहां पर कपिल चौहान, अध्यक्ष वीर सिंह, प्रबंधक मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष वर्मा, मास्टर संजय, मोखी पधान, राजेंद्र, वेद प्रकाश, कृष्ण पाल, अनिल, धर्मवीर, संतराम, वीरेंद्र, मोनू चौहान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।