चन्द्र नगर समेत विभिन्न इलाकों में सेनिटाइजेशन
Moradabad News - रविवार को नगर निगम और दमकल विभाग की टीमों ने संक्रमण प्रभावित चन्द्र नगर,कंजरी सराय समेत तमाम इलाकों को सेनिटाइज किया। शहर में करीब तीस से ज्यादा जगहों को विसंक्रमित किया...
रविवार को नगर निगम और दमकल विभाग की टीमों ने संक्रमण प्रभावित चन्द्र नगर,कंजरी सराय समेत तमाम इलाकों को सेनिटाइज किया। शहर में करीब तीस से ज्यादा जगहों को विसंक्रमित किया गया। सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडेय ने बताया कि रविवार को भी तमाम जगहों पर सेनिटाइजेशन कराया गया। कंजरी सराय, चन्द्र नगर, बुध बाजार, बंगला गांव, सिविल लाइंस जिला अस्पताल, हरथला, प्रेम नगर, रामगंगा विहार, बुद्धि विहार, विवेकानंद अस्पताल, चाऊ की बस्ती, कांशीराम नगर, मंडी समिति, रामलीला मैदान, पैपटपुरा, लाकड़ी वालान, बरवालान, मुफ्ती टोला, मकबरा, कानून गोयान आदि जगहों पर सेनिटाइजेशन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।