समाधान दिवस में पहुंची 61 शिकायतें, छह का मौके पर निस्तारण
Moradabad News - शनिवार को कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस पर 61 शिकायतें आईं, जिनमें से केवल छह का मौके पर समाधान हुआ। डीएम अनुज सिंह ने बिजली मीटर और गलत बिलों पर ध्यान दिया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को...
शनिवार को कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आईं 61 शिकायतों में मात्र छह का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों का जांच के बाद समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीएम अनुज सिंह ने बिजली मीटर और गलत बिलों को गंभीरता से लिया। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब बिजली मीटरों को नियमानुसार दुरुस्त कराएं। साथ ही, गलत बिजली बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रभावी कदम उठाएं। राशन कार्डों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के बारे में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि निर्धारित पात्रता के अनुरूप ही राशन वितरण की प्रक्रिया संपादित कराई जाए। पात्र लोगों को योजना से आच्छादित किया जाए और अपात्र लोगों के कार्ड निरस्त किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान सीएम की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता दिखाएं तथा अपने विभाग से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के दौरान समयबद्धता के साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। इसी प्रकार तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील बिलारी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 92 शिकायतें आईं, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण तथा तहसील ठाकुरद्वारा में एसडीएम मनी अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 32 शिकायतें प्राप्त आईं, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।