Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSamajwadi Party MLA Addresses Constituency Issues at Kanth Camp Office

बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं उठाईं

Moradabad News - समाजवादी पार्टी के विधायक कमाल अख़्तर ने कांठ स्थित कैंप कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने पेयजल, सड़क, बिजली,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 14 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी से विधायक ने कांठ स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। यहां कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक कांठ के जनता दरबार में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों के लोगों ने पेयजल, गली, सड़क और बिजली लाइन के तारों के संबंध में अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए विधायक कमाल अख़्तर से उनका समाधान करने की मांग की। विधायक कांठ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए वार्ता की। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वह लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।

कैंप कार्यालय पर पहुंचे लोगों ने राशन न मिलने, राशन के लिए पात्रता सूची में नाम न होने या गलत नाम दर्ज किए जाने, जमीन की पैमाइश न हो पाने, विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन में समस्या आदि को लेकर अपनी शिकायतें लिखित और मौखिक रूप से दर्ज कराईं। इस मौके पर विक्रम सिंह यादव, हरपाल सिंह यादव, आरिफ मलिक, मुजीब खां, अतीक खां, डॉ. दानिश, राशिद सैफी, नासिर, कमाल, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें