समाधान दिवस: कांठ में पहुंचे पांच फरियादी, एक शिकायत निपटी
समाधान दिवस में कुल 5 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। चार शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित...
कांठ। समाधान दिवस में कुल 5 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। चार शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों की टीम गठित कर दी गई है। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कांठ अजय कुमार गौतम ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद निस्तारण करें। तहसीलदार कांठ विभा श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लेखपाल राजस्व निरीक्षक इस बात का पूरा ध्यान रखें कि अगर जमीन संबंधित विवाद सही है तो उसकी मौके पर जाकर पहले निष्पक्ष रूप से जांच करें और निष्पक्ष रुप से ही समस्या का निस्तारण करें ताकि ऐसी समस्याएं दोबारा तहसील और थाने में नहीं आनी चाहिए। इस दौरान पर राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।