रामपुर में सैफनी पुलिस ने वाहन में लदे तीन गौवंशीय पशु पकड़े
Moradabad News - बुधवार सुबह करीब 10 बजे के समय चौकी पुलिस को सूचना मिली की शाहबाद की तरफ़ से एक क्वालिस गाड़ी में गौवंशीय पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी ने वाहन को पकड़...
रामपुर/सैफनी। हिन्दुस्तान लाइव
बुधवार सुबह करीब 10 बजे के समय चौकी पुलिस को सूचना मिली की शाहबाद की तरफ़ से एक क्वालिस गाड़ी में गौवंशीय पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ बस स्टेंड पर पहुंच गये। पशुओं से लदा वाहन तेजी के साथ निकला। जिस पर पुलिस ने जब वाहन का पीछा किया तो वाहन चालक वाहन को ताजपुर बेहटा गांव से आगे सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें तीन गौवंशीय पशु लदे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में कर किया है। मामले मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।