पुष्पेद्र की हुई साहिबा, मांग भरकर की शादी
Moradabad News - साहिबा परवीन ने पुष्पेंद्र के साथ प्रेम के चलते मजहब की दीवार तोड़कर कोर्ट मैरिज कर ली। उसने हिंदू धर्म अपनाया और लाल जोड़ा पहनकर कोतवाली पहुंची। साहिबा की उम्र 19 वर्ष है और उसने अपनी मर्जी से शादी...
पुष्पेंद्र के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते साहिबा परवीन ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए शादी कर ली है। साहिबा ने हिंदू धर्म अपनाते हुए पुष्पेंद्र से कोर्ट मैरिज कर ली और दुल्हन के वेश में मांग में सिंदूर भरकर लाल जोड़ा पहनकर कोतवाली पहुंची। पुलिस की ओर से साहिबा को बयान कलमबंद करने के लिए न्यायालय ले जाया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पंडित पुर निवासी यामीन की बेटी साहिब परवीन तहसील मुख्यालय स्थित एक टाइप सेंटर पर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। इसी सेंटर पर पंडित पुर निवासी पुष्पेंद्र शिक्षक हैं। गांव से सेंटर आते-जाते समय साहिबा और पुष्पेंद्र के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। चार दिन पहले साहिबा परवीन पुष्पेंद्र के साथ फरार हो गई थी और उसने कोर्ट मैरिज कर ली। सोमवार को कोतवाली पहुंची साहिबा ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है और अपनी मर्जी से पुष्पेंद्र के साथ कोर्ट मैरिज की है। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि साहिबा बालिग है और उसकी उम्र 19 वर्ष है। उसके न्यायालय में बयान कराए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।