Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSafety Measures in Place as Citizens Shop for Fireworks at Dussehra Fair

पटाखा बाजार में लोगों ने की जमकर खरीदारी

Moradabad News - कांठ में दशहरा मेले के दौरान पटाखा बाजार में नागरिकों ने खरीदारी की। सुरक्षा के लिए दमकल विभाग और पुलिस तैनात हैं। प्रशासन ने नगर के बाहर पटाखा बाजार लगवाया है ताकि लोग आसानी से खरीद सकें। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 30 Oct 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

कांठ। नगर के दशहरा मेला स्थल पर लगे पटाखा बाजार में नागरिकों ने जमकर खरीदारी की है। सुरक्षा की दृष्टि से दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम तैनात है। पूर्व की भांति प्रशासन पुलिस द्वारा दशहरा मेला परिसर में नगर के बाहर आतिशबाजी पटाखे का बाजार लगवाया है। नगर के बाहर बाजार लगने से लोग आसानी से आतिशबाजी खरीद सके। सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम एवं पीआरबी पुलिस की भी तैनाती कर दी है, जिससे आतिशबाजी के बाजार में किसी तरह की कोई समस्या न हो। कई सुरक्षा व्यवस्था के बीच में आतिशबाजी पटाखे की खरीदारी क्षेत्र के लोगों ने की है। पटाखा बाजार में आतिशबाजी की बिक्री दीपावली की रात तक होगी। आतिशबाजी के बाजार में लोगों ने दुकानों से जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम भी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें