उ0प्र0सफाई मजदूर संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियो को पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने दिलायी शपथ

उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की ईकाई ठाकुरद्वारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र नागपाल सहित नयी कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। पालिकाध्यक्ष हाजी लियाकत अंसारी और अधिशासी अधिकारी पुनीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 31 Dec 2019 07:04 PM
share Share

उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की ईकाई ठाकुरद्वारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र नागपाल सहित नयी कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। पालिकाध्यक्ष हाजी लियाकत अंसारी और अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार ने यूनियन के संविधान की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को ठंड में गरम वर्दी देने की घोषणा की। मंगलवार को सफाई मजदूर संघ कार्यालय पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र नागपाल और संठगन की नयी कार्यकारिणी सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हाजी लियाकत अंसारी और अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार ने निर्वाचित अध्यक्ष सहित सदस्यों को चुनाव अधिकारी सुंदरलाल भील और मुकेश कुमार की अध्यक्षता में यूनियन के संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष हाजी लियाकत अंसारी ने यूनियन के सफाई कर्मचारियों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गरम वर्दी देने की घोषणा की। पालिका अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार ने भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र नागपाल ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों के साथ है। सदैव उनके हितों के लिए काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजकुमार राजा, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र, उपकोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, नरेश कुमार, लेखा निरीक्षक राजेन्द्र भील आदि पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह में अशोक सम्राट, राकेश कुमार, राजकुमार आदिवासी, विकास नागपाल, इन्द्र कुमार, आदेशचन्द्र, विनोद कुमार, राजेश कुमार, राकेश दानव, देव सिंह, मुन्नू और सुभाष चौधरी आदि मौजूद रहे। फोटो-6 शपथ ग्रहण करते पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें