अगले साल से 12 हजार बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा
मुरादाबाद में आरटीई के तहत अब लगभग 12 हजार बच्चों का दाखिला हो सकेगा। एक दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे और स्कूलों की संख्या 600 से बढ़कर 1100 हो गई है। पिछले सत्र में 5900 बच्चों को दाखिला मिला था, जबकि...
मुरादाबाद। आरटीई के तहत जिले में अब करीब 12 हजार बच्चों का दाखिला हो सकेगा। नई व्यवस्था के अनुसार अब एक दिसंबर से ही आरटीई के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। अब तक मुरादाबाद में करीब 600 विद्यालय ही आरटीई पोर्टल पर मैप थे। इस बार संख्या बढ़कर करीब 1100 हो गई है। राज्य परियोजना कार्यालय ने सत्र 2025-26 के आरटीई दाखिले की समय सारिणी जारी कर दी है। अभिभावक हर बार की तरह इस बार भी चार चरणों में आवेदन कर सकते हैं। मुरादाबाद में सत्र 2024-25 में आरटीई के लिए करीब 600 विद्यालयों में 5900 बच्चों को दाखिला मिला था। महानिदेशक की सख्ती के बाद कई स्कूलों की आरटीई पोर्टल पर मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन किया गया। अब मुरादाबाद में करीब 1100 स्कूल मैप कर दिए गए हैं, जिससे आरटीई की सीटें भी बढ़ गई हैं। अब करीब 12 हजार सीटों पर आरटीई के तहत दाखिले हो सकेंगे।
पिछले बार की अपेक्षा इस बार विद्यालयों की संख्या करीब-करीब दोगुनी हो गई है, जिससे आवेदनकर्ताओं को अधिक आप्शन मिलेंगे। साथ ही करीब 12 हजार बच्चों को आरटीई के तहत दाखिला मिल सकेगा। अब तक सिर्फ छह हजार लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल पा रहा था।
अमित कुमार सिंह, डीसी, सामुदायिक सहभागिता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।