Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRSS Team Provides Medical Aid to Injured Cow and Demands Action Against Traps

गौ सेवा गतिविधि की टीम ने घायल गोवंश का कराया उपचार

Moradabad News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौ सेवा टीम ने घायल गोवंश का उपचार किया और उसे चारा दिया। ग्राम मोढी हजरतपुर में घायल गोवंश के पैर में बड़ा जख्म था और लोहे का पिंजरा फंसा हुआ था। गौ सेवक ने उसकी स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
गौ सेवा गतिविधि की टीम ने घायल गोवंश का कराया उपचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ सेवा गतिविधि की टीम ने पिंजरे से घायल गोवंश का उपचार करा कर उसे राहत प्रदान की और उसके लिए चारे की व्यवस्था भी की। ग्राम मोढी हजरतपुर के गौ सवकों की सूचना पर गौ सेवा गतिविधि की टीम मौके पर पहुंची जहां निराश्रित गौवंश घायल अवस्था में है, देखा गया कि उसके पैर में बड़ा जख्म है। लोहे का पिंजरा, जो शिकारी शिकार पकड़ने के लिए लगाते हैं,वह उसके पैर में फंसा हुआ था। इस पर गौ सेवा गतिविधि की टीम ने तत्काल ही पशु चिकित्सालय फोन कर गौवंश के उपचार के लिए टीम को बुलाया टीम द्वारा गोवंश की पट्टी की गई। उसे निराश्रित गौवंश को कांठ राजकीय पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। गौ सेवक गतिविधि के जिला संयोजक विकास शर्मा ने बताया कि गौवंश की अगली टांग काफी जख्मी हो गई थी। इसलिए उस गोवंश की अगली टांग का हिस्सा काटना पड़ा गौवंश की हालत में अब काफी सुधार है एक गोवंश पहले से ही घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में हैं उसका उपचार भी चल रहा है। बाद में गौवंशों को गौशाला में ले जाकर सुरक्षित एवं संरक्षित कराया जाएगा। टीम ने इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।

-----------------

शिक्षामित्रों ने की पास के परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाने की मांग

फोटो कांठ 2, निकटवर्ती स्थान पर ड्यूटी लगाये जाने सहित सुविधा शुल्क आदि से संबंधित ज्ञापन सौंपते शिक्षामित्र।

कांठ। शिक्षामित्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर बोर्ड परीक्षा में शिक्षामित्रों की ड्यूटी निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों पर लगाने की मांग की है, इसके अलावा ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने लिपिकों पर ड्यूटी लगाये जाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने का गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

शिक्षामित्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया है कि विकासखंड छजलैट में कार्यरत शिक्षामित्रों की बोर्ड परीक्षा 2025 में गलत तरीके से ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनके निकटवर्ती केंद्र पर नहीं लगाकर 10 से 15 किलोमीटर दूरी पर लगाई गई है। ज्ञापन में अवगत कराया कि शिक्षामित्रों का मानदेय 10000 रुपए है। इतनी दूर ड्यूटी करने पर ₹100 प्रतिदिन पेट्रोल में खर्च हो जाएगा, जिस कारण शिक्षामित्रों के सामने भयंकर आर्थिक संकट आ सकता है। इसलिए शिक्षामित्रों की ड्यूटी निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों पर लगाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में कार्यालय में कार्यरत दो लिपिकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने निकटवर्ती ड्यूटी लगाये जाने का अनुरोध जब कार्यालय लिपिक मुकेश कुमार एवं अफजाल अहमद से किया तो दोनों ने इसके बदले सुविधा शुल्क की मांग की है। शिक्षामित्र का आरोप है कि तीन-तीन साल से ऊपर इन्हें एक ही स्थान पर हो गए हैं, शिक्षामित्रों ने ड्यूटी में सुधार करने सहित ज्ञापन में अवगत कराई गई मांगों का निस्तारण कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर अश्विन कुमार, अरविंद कुमार, सुभाष कुमार, दिव्या, नीति रानी, अमित कुमार, पवन नागर, सतबीर सिंह, बृजेश कुमार, सरिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।

---------------------

छात्रा को भगा ले जाने के मामले में दो महिलाओं संग चार पर केस दर्ज

कांठ। इंटरमीडिएट की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में थाना पुलिस ने डीआईजी के निर्देश पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कांठ के मोहल्ला पटेगंज की एक इंटरमीडिएट की छात्रा को 15 फरवरी को मोहल्ले का ही मोहम्मद काशिफ अपने स्वजनों के सहयोग से बहला फुसलाकर भगा ले गया था। 17 फरवरी को छात्रा की मां ने थाना कांठ पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने की मांग की थी, छात्रा की मां ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को मोहम्मद काशिफ, सहाना, कासिम, हसनू आदि फुसलाकर भगा ले गए। डीआईजी मुनिराज जी ने थाना कांठ पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकरण करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

-----------------

सवर्ण आर्मी ने एसडीएम कांठ को सौंपा ज्ञापन

फोटो कांठ 3, एसडीएम कांठ से वार्ता करते सवर्ण आर्मी का प्रतिनिधिमंडल।

कांठ। स्वर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कांठ को सौंपा और प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने व समाज के सत्याग्रहों के विरुद्ध गंभीर धारा में अभियोग दर्ज कर उत्पीड़न करने पर रोक लगाने की मांग की गई।

स्वर्ण आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नरेश चौहान, तहसील अध्यक्ष अतुल चौहान, पुष्पेंद्र कुमार, आलोक चौहान सुरेश चौहान, ऋषिपाल सिंह, विजयपाल सिंह चौहान, राकेश चौहान, संजीव चौहान, अमित बिश्नोई आदि उप जिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार से मिल कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र में ग्राम बोधी पुरवा पोस्ट झींगुर निवासी नाबालिग 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया पुलिस ने 2 महीने बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी ने पुलिस कप्तान और अधिकारियों से लड़की को बरामद करने की मांग की थी परंतु पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की मांग कर रहे शिवम सिंह और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया। उन्होंने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

-----------------------------

पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

फोटो कांठ 4, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी और प्रधानाचार्य मदन सिंह।

कांठ। महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ में भारतीय मानक ब्यूरो की तृतीय गतिविधि पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भारतीय मानक ब्यूरो क्लब के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया ! प्रतियोगिता में पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा दीपिका प्रथम कक्षा 12 की छात्रा लिपि चौहान द्वितीय तथा कक्षा 10 की छात्रा फसीहा तृतीय स्थान पर रही! स्कूल के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने स्थान प्राप्त करने वाली तीनों छात्राओं को क्रमश: 1000, 750 तथा 500 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। क्लब के अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन संचालन क्लब प्रभारी तेजपाल सिंह त्यागी ने किया तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक गौरव कुमार विवेक कुमार राठी तथा नवनीत सिंह ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें