Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRSS Organizes Patriotic Child Procession in Kanth

जगह-जगह फूल बरसाकर भव्य पथ संचलन का स्वागत

Moradabad News - कांठ में आरएसएस द्वारा बाल शिशु पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरवासियों ने फूलों की वर्षा करके बच्चों का स्वागत किया। पथ संचलन में वंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए बच्चे अनुशासन में चल रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 25 Dec 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

कांठ। आरएसएस की ओर से बुधवार को नगर में बाल शिशु पथ संचलन निकाला गया। देश भक्ति से ओतप्रोत पथ संचलन का जगह-जगह फूल बरसा करके स्वागत किया गया। बाल स्वयंसेवी पथ संचलन में वंदे मातरम के जय घोष लगाते हुए अनुशासित ढंग से चल रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में बुधवार को बाल शिशु पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति से ओत प्रोत जयकारों और मधुर संगीत ने नगर वासियों के मन में देश प्रेम का संचार कर दिया। पथ संचलन से पूर्व नगर के श्री रामलीला मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला व्यवस्था प्रमुख राजेन्द्र ने बौद्धिक में कहा कि भारतीय परंपरा के परीक्षण के लिए आवश्यक है कि हम अपनी संस्कृति पर ध्यान रखें। जिला संघ चालक कृष्ण गोपाल ने कहा कि हमें अपनी पुरातन भारतीय परंपरा का निर्वहन करना होगा जब हम अपनी भारतीय सनातन संस्कृति का निर्वहन करेंगे तो उसे हमारे बच्चे भी प्रेरणा पाकर उसी मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे। बाद में यहां से पथ संचलन प्रारंभ किया गया जो रविदास मंदिर, पट्टीवाला, सैनी धर्मशाला, नेता उपदेश चौराहा, मेन बाजार, बस स्टैंड से होते हुए पुणे श्री रामलीला मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। संचलन का नगर में स्थान स्थान पर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ रहे। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के अलावा भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें