रोवर्स रेंजर्स शिविर में टोली विधि और झंडों की जानकारी दी
Moradabad News - राजकीय महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन ध्वजारोहण के बाद प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने छात्रों को पाठ्यक्रम और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित...

राजकीय महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया जिसमें आपने छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम संबंधित क्रियाकलापों के अतिरिक्त होने वाली अन्य गतिविधियों में भी भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा व्यवहारिक जीवन में उन गतिविधियों द्वारा प्राप्त सीख से किस प्रकार लाभान्वित होते हैं के विषय में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन शिविर प्रभारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह एवं मधु त्यागी ने किया। रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षक सुमित शर्मा द्वारा टोली विधि, आयु वर्गीकरण, शिविर के नियमों, प्राथमिक सहायता, झंडो की जानकारी ,वर्दी की जानकारी विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं स्वयं से पहले दूसरों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से मिलने वाले संतोष और सकारात्मक ऊर्जा के बारे में भी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।