साहित्यिक संस्था हस्ताक्षर ने नवगीतकार राहुल शिवाय को किया सम्मानित
Moradabad News - राहुल शिवाय, जो 12 पुस्तकों के रचनाकार हैं, को मुरादाबाद में 'हस्ताक्षर' संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, मानपत्र तथा श्रीफल भेंटकर 'हस्ताक्षर नवगीत साधक...
मेरी चिंता से अक्सर, चिंतित हो जाते हैं, पिता सोचते हैं ज्यादा, कम ही कह पाते हैं... पंक्तियों के रचयिता नवगीतकार राहुल शिवाय को सम्मानित किया गया। दिल्ली कितनी दूर नवगीत-संग्रह, प्रेमगीत-संग्रह ‘और तुम हो, ‘रास्ता बनकर रहा गजल-संग्रह, दोहा संग्रह ‘एक कटोरी धूप आदि लगभग 12 पुस्तकों के कवि बेगूसराय (बिहार) के नवगीतकार राहुल शिवाय के मुरादाबाद आगमन पर साहित्यिक संस्था ‘हस्ताक्षर के तत्वावधान में गौर ग्रेसियस कालोनी स्थित ‘हरसिंगार भवन में ‘सम्मान अर्पण किया गया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, मानपत्र तथा श्रीफल भेंटकर ‘हस्ताक्षर नवगीत साधक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीतज्ञा बालसुंदरी तिवारी, डॉ. मनोज रस्तोगी, योगेंद्र वर्मा व्योम, राजीव प्रखर, मनोज मनु, समीर तिवारी, अक्षरा तिवारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।