Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादRetired UP Roadways Employees Protest Non-Payment of Arrears Alleging High Court Order Contempt

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांगा छठे वेतनमान का एरियर

रविवार को बस स्टैंड पर यूपी रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक की। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया और छठे वेतन का एरियर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। रिटायर्ड कर्मचारियों की आयु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 Aug 2024 07:33 PM
share Share

नगर के बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक की, जिसमें परिवहन निगम के अधिकारियों की ओर से हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का भी आरोप लगाया। रविवार को रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी बस स्टैंड पर एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि उनकी आयु 70 से 75 वर्ष है। छठे वेतन का एरियर का भुगतान हाईकोर्ट के आदेश से 80 कर्मचारियों को मिला था, जिसकी मूलप्रति क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद को अपने कार्यालय में यह कहकर जमा कराई थी कि आपको एक माह के अंदर भुगतान करेंगे, लेकिन भुगतान नहीं करवाया गया। बताया कि हाईकोर्ट के आदेश को उन्होंने रद्दी की टोकरी में फेंक दिया और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस मामले को लेकर सेवानिवृत्त अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने कहा कि सभी कर्मचारियों की उम्र 70 से 75 साल के करीब हो चुकी है। ऐसे में निगम द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस बीच सभी ने एरियर भुगतान की मांग उठाई। इस मौके पर सियाराम, मशकूर अली, अर्जुन सिंह, आनंदपाल, तारिक अली खान, रामकिशोर गुप्ता, अब्दुल मुईद, रामौतार गुप्ता, मुन्नू खां, कृष्ण कुमार, राजेंद्र सिंह, आरसी त्रिवेदी, रामकुमार गुप्ता, मुन्नू खान, जगबीर सिंह, इकराम खान, इकबाल हुसैन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें