Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादResidents Protest Ration Dealer Selection Irregularities in Panuwala Village

राशन की दुकान आवंटन में धांधली का आरोप, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

गांव पानूवाला में राशन डीलर के चयन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने चयन को निरस्त कर नए सिरे से चयन की मांग की। यदि उनकी मांगें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 4 Oct 2024 06:23 PM
share Share

ब्लॉक क्षेत्र के गांव पानूवाला में राशन डीलर के चयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और महिलाओं ने किसान यूनियन के बैनर तले एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपजिलाअधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने एसडीएम से चयनित दुकान निरस्त कर नए सिरे से चयन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर चयन निरस्त नहीं किया गया तो कन किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव पानूवाला में खुली बैठक में नई किरण सोसायटी को राशन की दुकान आवंटित करने के लिए प्रक्रिया की थी। शुक्रवार को किसान यूनियन के बैनर तले अध्यक्ष बलराम सिंह के नेतृत्व में पानू वाला की मढैया की दर्जनों महिलाओं ने दुआ, मन्नत, शिव महिला, श्रीराम, प्रगति, निशा,जनता, जन्नत, मुस्कान आदि स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष महिलाओं मुस्कान, ज्योति, रूही, नूर फातिमा आदि के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दावा किया कि कल 17 स्वयं सहायता समूह में से केवल पांच समूह के बीच से ही नई किरण स्वयं सहायता समूह का चयन कर दिया जो पूरी तरह नियम के विरुद्ध है। प्रदर्शनकारियों ने यूपी जिला अधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि इस दुकान को निरस्त न किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें