Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादReservation for Marginalized Communities Meeting Held in Sahaspur

रुस्तम नगर सहसपुर में बैठक आयोजित

सहसपुर के रुस्तम नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वंचित समाज आरक्षण मोर्चा के प्रमुख राजेंद्र सहदेव ने 1 अगस्त 2024 को न्यायालय द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय के बारे में बताया। 22 सितंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 21 Sep 2024 08:35 PM
share Share

तहसील क्षेत्र के रुस्तम नगर सहसपुर में सहदेव आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल वाल्मीकि ने की। जिसमें वंचित समाज आरक्षण मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रमुख राजेंद्र सहदेव ने कहा 1 अगस्त 2024 को ऐतिहासिक निर्णय न्यायालय द्वारा दिया गया, जिसमें प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण में से वंचित कौमों को अलग आरक्षण दें। वंचित कौमों को संगठित करने तथा जागरूक करने हेतु वंचित समाज आरक्षण मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अलग आरक्षण, अधिकार, कौम जगाओ सम्मेलन का आयोजन 22 सितंबर को 11 बजे लक्ष्मी इंटर कॉलेज एटा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक साथियों और कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की गई। सम्मेलन में अलग आरक्षण सहित संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 23000 प्रतिमाह का वेतन, तथा प्रदेश में स्थाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 20 ,जिलों से कर्मचारी और समाज के लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान बैठक में राजू विद्यार्थी प्रांतीय महामंत्री कार्यक्रम संयोजक एवं राजेंद्र सहदेव प्रमुख प्रांतीय महामंत्री, मानिक लाल बाल्मीकि संस्थापक प्रांतीय अध्यक्ष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें