Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRepublic Day Preparations in Moradabad Cleanliness and Decoration Initiatives

गणतंत्र दिवस पर पीए सिस्टम पर गूंजेंगे देशभक्ति गीत, चमकेंगे स्मारक

Moradabad News - मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत डीएम अनुज सिंह ने बैठक की। 26 जनवरी को सभी स्मारकों और सरकारी भवनों को सजाया जाएगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से देशभक्ति गीत भी बजाए जाएंगे। अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 13 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर डीएम अनुज सिंह ने तैयारी बैठक की। 26 जनवरी को सभी स्मारक, सरकारी भवन शहीदों के स्थलों को चमकाया जाएगा। सरकारी भवनों पर रोशनी भी होगी। जो भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम नगर निगम और पुलिस के हैं उन सभी से देशभक्ति के गीतों का प्रसारण होगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भवनों कार्यालयों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर निगम और पुलिस के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी देशभक्ति गीतों का प्रसारण कराया जाएगा। इसके लिए डीएम अनुज सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में इसकी रूप रेखा तय की गई। शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें हिस्सा लिया। बैठक में गणतंत्र दिवस वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि मालिन बस्तियों की साफ सफाई कराई जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन एवं चौराहों आदि के साफ-सफाई अच्छे से सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त सूफी अंबा प्रसाद के हाथी वाला मंदिर स्थित छापेखाने की सफाई पुताई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महानगर में जहां पर भी महापुरुषों की मूर्ति स्थापित है उन मूर्तियों को सजा संवार लें। वहां साफ सफाई व्यवस्था के साथ उचित प्रकाश रहे यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एडीएम प्रशासन गुलाब चन्द्र, एडीएम सिटी ज्योति सिंह समेत सरदार गुरविंदर सिंह, डा. विशेष गुप्ता, डा. प्रदीप शर्मा, धवल दीक्षित, कशिश वारसी, नोमान मंसूरी सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह स्थल भी चमकेंगे

गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क ,कंपनी बाग में शहीद स्मारक ,रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा, अंबेडकर पथ पीतल नगरी स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति , चौधरी चरण सिंह चौक पर स्थापित मूर्ति आदि की साफ सफाई करवा कर चमकाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें