Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsReligious Leaders Advocate Simplicity in Weddings and Islamic Practices at Thakurdwara Event

मदरसे में 10 छात्रों की दस्तारबंदी

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में मदरसा अनवर उल उलूम में एक जलसा आयोजित किया गया, जिसमें उलेमा ने रोजा, नमाज, हज और जकात अदा करने की हिदायत दी। मौलाना मोहम्मद सलमान ने शादी-विवाह की फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 2 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
मदरसे में 10 छात्रों की दस्तारबंदी

ठाकुरद्वारा। मदरसा अनवर उल उलूम में रविवार की रात दिन जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें उलेमा ने पांचों वक्त की नमाज पाबंदी से अदा करने और रोजा,हज और जकात अदा करने के साथ ही शादी विवाह में फिजूल खर्च और गैर इस्लामी रस्मो रिवाज पर पाबंदी लगाने की हिदायत दी गई। रविवार की रात मदरसा अनवर उल उलूम में दिल्ली जलसे का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना जुबेर आलम ने रोजा नमाज हज और जकात की पाबंदी करने की सलाह और हिदायत दी। शायर ए इस्लाम मौलाना मोहम्मद सलमान अमरोहा ने कहा कि हमारे मुस्लिम समाज में शादी विवाह लगातार बहुत खर्चीले होते जा रहे हैं। दिखावे के चक्कर में लोग बर्बाद हो रहे हैं। शादी में फिजूल खर्ची रोकना बेहद जरूरी है। उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। गैर इस्लामी रस्म रिवाज डीजे बजाना आदि पर रोक लगाई जाए। जलसे में छात्र मोहम्मद आदिल ,मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अल्फेज़, मोहम्मद हामिद ,मोहम्मद साकिब मोहम्मद आकिब, मोहम्मद अरमान ,मोहम्मद अंसार ,मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद तबारक की दस्तारबंदी की गई। जलसे में मुफ्ती फखरुद्दीन मौलाना शमशेरूल इस्लाम और मौलाना अब्दुल खालिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें