Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRelief Distribution for Poor Amid Severe Cold Wave in Thakurdwara
गरीबों को ठंड से बचाने को किया लिहाफ का वितरण
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। गरीबों की मदद के लिए पूर्व प्रधान मो. हुसैन ने 150 लिहाफ और 200 कंबल बांटे। आशा की किरण सोसायटी ने भी गरीबों को कंबल और लिहाफ दिए। नगर पालिका परिषद ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 9 Jan 2025 06:22 PM
ठाकुरद्वारा। सर्दी का प्रकोप का काफी बढ़ गया है। गरीबों को शीत लहर से बचने के लिए लोग आगे आने लगे हैं। डिलारी ब्लॉक के गांव नाखूनका के पूर्व प्रधान मो. हुसैन उर्फ लल्ला प्रधान ने 150 लिहाफ और 200 कंबल का वितरण किया जबकि आशा की किरण सोसायटी ने नगर में गरीब लोगों को लिहाफ ,कंबल बांटे। इस दौरान साबिर शाह, जाकिर हुसैन,नवी हसन,मौ यूनुस, शहजाद आदि मौजूद रहे। उधर नगर पालिका परिषद की ओर से जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं और रन बसेरों का प्रबंध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।