Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRed Eleven Claims Victory in Annual Cricket Tournament Final

रेड इलेवन ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

Moradabad News - दि बार एसोसिएशन के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेड इलेवन और ब्लू इलेवन के बीच खेला गया। रेड इलेवन ने 160 रनों का लक्ष्य हासिल कर खिताब जीता। आफताब ने 60 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 15 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
रेड इलेवन ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

दि बार एसोसिएशन के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें रेड इलेवन ने ब्लू इलेवन पर जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। आफताब ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बूते मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में रविवार को लीग का महामुकाबला खेला गया। फाइनल में रेड इलेवन और ब्लू इलेवन के बीच भिड़ंत हुई। रेड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य को भेदने उतरी रेड इलेवन की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आफताब ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वहीं विजेता टीम के संयम को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विजेताओं को अपर जनपद न्यायाधीश किरण बाला ने पुरस्कृत किया। मुकाबले के दौरान न्यायिक अधिकारी सर्वेश कुमार मिश्रा, विनय कुमार जायसवाल, सुमित पाराशर, दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा उर्फ बब्ली, महासचिव अभिषेक भटनागर, दि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सक्सैना, कपिल गुप्ता, संजय कुमार सक्सेना, विवेक कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें