Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादRecruitment of MBBS Doctors in Government Hospitals Begins After Long Delay

मुरादाबाद में भर्ती होंगे 53 एमबीबीएस, मिलेगी राहत

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। जनपद में 53 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी, जिससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 05:51 PM
share Share

लंबे अरसे के बाद स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जनपद में 53 एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सक भर्ती होंगे। जिससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी। भर्ती होने के बाद अधिकांश चिकित्सक शहरी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ वेलनेस केंद्रों) में नियुक्त किए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि एमबीबीएस डिग्रीधारक अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू जल्द ही कराया जाएगा। चिकित्सकों की भर्ती काफी समय से लंबित है, लेकिन, उपचुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया को रोका गया था। अभ्यर्थियों की भर्ती एनएचएम के तहत संविदा श्रेणी में की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें