मुरादाबाद में भर्ती होंगे 53 एमबीबीएस, मिलेगी राहत
स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। जनपद में 53 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी, जिससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी...
लंबे अरसे के बाद स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जनपद में 53 एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सक भर्ती होंगे। जिससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी। भर्ती होने के बाद अधिकांश चिकित्सक शहरी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ वेलनेस केंद्रों) में नियुक्त किए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि एमबीबीएस डिग्रीधारक अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू जल्द ही कराया जाएगा। चिकित्सकों की भर्ती काफी समय से लंबित है, लेकिन, उपचुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया को रोका गया था। अभ्यर्थियों की भर्ती एनएचएम के तहत संविदा श्रेणी में की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।