आधी सड़क बनकर तैयार, तीन दिन में पूरा होगा काम
पुतली घर रोड के निर्माण कार्य में तेजी आई है। नगर निगम के इंजीनियर ने अतिरिक्त मजदूरों को लगाया है, जिससे सड़क का आधा हिस्सा सोमवार शाम तक बन गया। यदि मौसम ठीक रहा तो गुरुवार तक सड़क पूरी हो जाएगी।...
मौसम के साथ देते ही पुतली घर रोड निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है। सोमवार को नगर निगम के इंजीनियर के निर्देश पर अतिरिक्त मजदूरों को सड़क निर्माण के कार्य में लगाया है। मजदूरों ने सोमवार शाम तक करीब आधी सड़क का निर्माण कर लिया। मौसम ठीक रहा तो गुरुवार तक पूरी पुतली घर रोड बनकर तैयार हो जाएगी। सोमवार को इंजीनियर किशनलाल लगातार ठेकेदार और सुपरवाइजर से सड़क निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी करते रहे। गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। तेजी के साथ सड़क बनाने के कार्य से स्थानीय लोगों राकेश शर्मा, अंकुर यादव, गौरव वर्मा, राजपाल सिंह, सचिन, नितिन, राजवीर गुज्जर, मोहित की खुशी देखते बन रही थी। उनका कहना था कि हम लोगों ने तो फिलहाल सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। ‘हिन्दुस्तान द्वारा जनहित के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया गया। लोगों ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान अखबार की जितनी तरीफ की जाए कम है। बता दें कि पुतली घर रोड का करीब सौ मीटर का भाग लंबे समय से उखड़ा पड़ा था। बारिश के कारण यहां पर दलदल के हालात बन गए थे। इस लापरवाही को आपके प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।