रक्षाबंधन पर पंचक और भद्रा का रहेगा साया
मुरादाबाद के ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। भद्रा का साया सुबह से दोपहर 1:32 बजे तक रहेगा, इसलिए दोपहर के बाद राखी बांधना शुभ होगा। इस दिन पंचक भी रहेगा, लेकिन शुभ कार्य...
मुरादाबाद। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष यह 19 अगस्त को है। लाइनपार कैल्टर स्कूल के पास स्थित श्री हरि ज्योतिष संस्थान के ज्योतिर्विद पंडित सुरेंद्र शर्मा एवं हिमगिरि कॉलोनी निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित केदार नाथ मिश्रा ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर पंचक के साथ भद्रा का साया भी है। उन्होंने बताया कि हर माह के पांच दिन ऐसे होते हैं जिनमें कई तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। इन्हें ही पंचक कहते हैं। अगस्त माह में पंचक का आरंभ सावन माह की पूर्णिमा यानि 19 अगस्त की शाम 7 बजकर 1 मिनट से हो रहे हैं और 23 अगस्त तक रहेंगे। मगर सोमवार के दिन आरंभ होने के कारण यह राज पंचक होंगे। इसलिए इन दिनों में शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इनमें किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगेगा।
उधर, रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा और दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा। इसलिए दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा।
रक्षाबंधन को भद्रा का अंत समय: - दोपहर 1.32 बजे।
रक्षाबंधन भद्रा पूंछ:- सुबह 9 बजकर 51 बजे से 10.53 मिनट तक।
रक्षाबंधन भद्रा मुख:- सुबह 10.53 बजे से दोपहर 12.37 मिनट तक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।