Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादRain Damage Causes Cracks on Muradabad-Chandausi Highway Safety Concerns Grow

मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर आई दरार

हाल की बारिश का असर मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर कुंदरकी बाईपास पर दिखने लगा है, जहां रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क में दरारें आ गई हैं। एनएचएआई ने धंसने वाले स्थान को बेरीकेड कर दिया है, लेकिन बड़े वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 18 Sep 2024 06:49 PM
share Share

पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर कुंदरकी बाईपास पर भी दिखने लगा है। कुंदरकी के बाईपास पर रेलवे पर बने ओवरब्रिज के नजदीक हाईवे की सड़क में दरारें आ गई हैं। सड़क नीचे की और धंसने लगी है। एनएचएआई के द्वारा अभी सड़क धंसने की जगह को बेरीकेड कर दिया गया है, लेकिन मुरादाबाद आगरा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे की दरारें देखरेख के अभाव में पड़ी है। नीचे से मिट्टी धंसने से बड़े वाहनों के साथ हादसे की आशंका है। कुंदरकी बाईपास के पास के रेलवे ओवरब्रिज के पास मार्ग में दरारें सुबह से नजर आईं। हाईवे में दरारें दिखने के बाद लोगों ने पीडब्ल्यूडी को इस मामले से अवगत कराया था। अफसरों को बताया गया था कि सड़क में जहां दरारें पड़ी हैं, उसके नीचे मिट्टी धंसने लगी है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने कर्मचारियों के जरिए हकीकत का पता लगाया। दुर्घटना होने की आशंका के चलते दरारों के पास संकेतक रखवा दिए गए। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। मुरादाबाद से आगरा और दिल्ली आने-जाने के लिए रोडवेज के अलावा अलीगढ़ और संभल जिले के वाहन भी इसी हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। इलाके के लोगों को आशंका इस बात की ज्यादा है कि मार्ग के नीचे से मिट्टी धंसने का सिलसिला थमा नहीं तो सड़क पर ही गड्ढा हो जाएगा। ऐसी स्थिति में ट्रक या फिर रोडवेज बसें दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं। एनएचएआई के अफसरों ने सुबह से ही सड़क पर संकेतक रख दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें