Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRailway Workers Protest Against Unilateral Implementation of Anti-Running Staff Recommendations

रनिंग कर्मियों की अनदेखी पर नरमू का स्टेशन पर धरना, विरोध प्रदर्शन

Moradabad News - रेलवे में मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारियों ने मुरादाबाद स्टेशन पर धरना दिया। वे कमेटी की रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
रनिंग कर्मियों की अनदेखी पर नरमू का स्टेशन पर धरना, विरोध प्रदर्शन

रेलवे में मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने का विरोध हो रहा है। सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मियों ने विरोध जताया। फेडरेशन की अपील पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन(नरमू)के कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर लोको लॉबी पर धरना दे दिया। रेल कर्मियो ने कमेटी की रिपोर्ट पर एतराज जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय रेलवे में रनिंग कर्मियों की सुविधाओं की अनदेखी को लेकर रेलकर्मियों का तेवर तल्ख है। मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग कर्मियों की सुविधाओं को नजरअंदाज किए जाने को लेकर सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया। एआईआरएफ ने कमेटी की रिपोर्ट को रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने पर आपत्ति जताई है। कमेटी की सिफारिशों के विरोध में फेडरेशन ने लोको लॉबी पर प्रदर्शन का निर्णय लिया। इसी के तहत मुरादाबाद में तमाम कर्मचारी स्टेशन पहुंचे और लॉबी के बाहर धरना दे दिया। नरमू के सहायक मंडल मंत्री दीपक यादव का कहना है कि लोको(इंजन) में क्रू वॉयस व वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाने व टॉयलेट की मांगें प्रमुख है। लोको में आडियो व वीडियो लगाए जाने से भी लोको पायलटों में नाराजगी है। इसे लेकर नरमू नेता व कर्मचारियों ने लॉबी पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में शाखा मंत्री मनोज शर्मा, एके सिंघल,मोहित गुप्ता,विनेश ठाकुर,राजपाल सिंह, अनिल सोनी,मुकेश चौबे,पीके शर्मा समेत तमाम कर्मचारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें